पनवाड़ी कस्बे में केंद्र पर मची धांधली, जमा-निकासी के नाम पर

बेनामी
0
पनवाड़ी कस्बे में केंद्र पर मची धांधली, जमा-निकासी के नाम पर

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
की जा रही अवैध वसूली
स्थानीय लोगों में आक्रोश, जांच की मांग तेज

पनवाड़ी, महोबा।
पनवाड़ी कस्बे में संचालित एक सरकारी या निजी बैंकिंग सेवा केंद्र (सीएसपी/बैंक मित्र) पर ग्राहकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमा और निकासी जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए उनसे अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है।

ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र पर हर लेनदेन के नाम पर 10 से 30 रुपये तक लिए जाते हैं, जबकि बैंकिंग नियमों के अनुसार इन सेवाओं पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। कई बुजुर्ग और महिलाएं, जिन्हें बैंकिंग नियमों की जानकारी नहीं है, मजबूरी में यह अतिरिक्त रकम देने को विवश हैं।

कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जब इस अवैध वसूली का विरोध किया गया, तो उन्हें डराया-धमकाया भी गया। इससे इलाके में भारी नाराजगी व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)