सुविधा शुल्क के चलते डग्गामार वाहनों पर नहीं की जाती कार्रवाई
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
थाना पनवाड़ी क्षेत्र में दो पहिया वाहन हो या फिर डग्गामार वाहन मगर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करते नहीं देखा जा रहा है
थाना पनवाड़ी क्षेत्र में डग्गामार वाहन थाने के सामने से भूसे के तरह सवारियां भरकर निकलते हैं मगर पनवाड़ी पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती वहीं कस्बा पनवाड़ी में देखा जा रहा है की बाइक पर तीन-तीन चार-चार सवारियां बैठाकर स्टैंड करते हुए बाइक चलाते हुए देखें जातें हैं मगर पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराया जाता है वहीं डग्गामार वाहनों के सड़क पर खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर थाना पुलिस को शिकायत दी गई मगर गुलाबी गांधी के आगे किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है वहीं डग्गामार वाहनों से आए दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं एक और जहां देखा जाए तो सरकार सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कई योजना चल रही है मगर क्षेत्रीय पुलिस को माहवारी के चलते ना तो डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाती है एवं ना ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जाते हैं
मुख्यमंत्री के आदेशों का क्षेत्रीय पुलिस दिखा रही है ठेंगा
वही आपको बता दूं की मुख्यमंत्री के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े न किए जाएं एवं डग्गामार वाहनों के लिए अलग से स्टैंड चिन्हित की जाए मगर पनवाड़ी क्षेत्र में ऐसा कहीं नहीं देखा जाता है चाहे वह राठ तिगैला हो या बस स्टैंड हो या महोबा रोड या फिर पाठकपुरा हो चारों तरफ डग्गामार वाहन सड़क पर खड़े कर सवारियां भारते देखे जाते हैं एवं घंटों खड़े रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है अब देखना होगा कि क्या पुलिस कोई कार्रवाई करती है