विभागीय अधिकारियों के साथ लम्बित प्रकरण पर चर्चा कर मामलों का किया निस्तारण एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर

बेनामी
0
विभागीय अधिकारियों के साथ लम्बित प्रकरण पर चर्चा कर मामलों का किया निस्तारण  एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 

महोबा संवाददाता लखनऊ विधान भवन में याचिका समिति बैठक सभापति श्री सत्यपाल सिंह सैनी जी की अध्यक्षता एवं सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक जी, सदस्य श्री बहोरन लाल मौर्य, सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई l बैठक में लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव, अन्य विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ लम्बित प्रकरण पर पर चर्चा कर मामले निस्तारण किए गए , बैठक में सदस्य याचिका समिति एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा महोबा मुख्यालय में झलकारी बाई तिराहे से परमानंद चौराहे तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य को स्वीकृत किए जाने की मांग समिति के माध्यम से की गई ताकि वहां आमजन को आवागमन में सुविधा हो सके प्रमुख सचिव श्री अजय चौहान जी द्वारा उक्त लंबित कार्य को जल्दी पूर्ण कराने का आश्वासन दिया एवं आमजन को विद्युत आपूर्ति गर्मियों में नियमित मिलने के लिए कहा गया l
उक्त अवसर पर पीडब्लूडी प्रमुख सचिव श्री अजय चौहान जी, ऊर्जा विभाग पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन श्री आशीष गोयल जी ,ऊर्जा एम डी श्री पंकज कुमार जी, बेसिक विभाग प्रभारी प्रमुख सचिव श्री मति सारिका जी, विशेष सचिव श्री अवधेश तिवारी जी, डायरेक्टर श्री बघेल जी सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)