शिव शक्ति धाम पनवाड़ी में किया गया भंडारा का आयोजन
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
पनवाड़ी महोबा शिव शक्ति सिद्धपीठ धाम फदना रोड विवेकानंद कॉलोनी पनवाड़ी में आज एकादशी तिथि के दिन शक्ति धाम मैं भजन पूजन एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इसके पश्चात सभी भक्तगणों को शिव की लाडली बहन सीमा जी द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तगणों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया शिव शक्ति दरबार प्रमुख ने बहन सीमा जी द्वारा सभी को भक्ति पर मार्ग चलने के बारे में जानकारी दी इस मौके पर भाजपा शह जिला मीडिया प्रभारी महोबा राम लखन सोनी पत्रकार मोहनलाल कुशवाह गौनगुढा रमाकांत राजपूत टूडर मनोज राजपूत कुशकेश सोनी महक अग्रवाल सभी भक्ति गण उपस्थित रहे