महोबा: सेना के शौर्य को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया भाग
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
महोबा, 17 मई — वीर भूमि महोबा ने एक बार फिर देशभक्ति और गौरव का अद्भुत दृश्य देखा, जब सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित भव्य तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। यह यात्रा अमर शहीद राकेश चौरसिया के समाधि स्थल से प्रारंभ होकर पूरे शहर में राष्ट्रभक्ति का संदेश देती हुई आगे बढ़ी।
तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी की ताकत भी देखने को मिली। कार्यक्रम की अगुवाई बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष, दो पूर्व सांसद, सदर विधायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की। इनके साथ हज़ारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, आम नागरिक, विद्यार्थी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विशेष आकर्षण के रूप में सरस्वती वालिका विद्या मंदिर सहित शहर के कई स्कूलों की छात्राएँ हाथों में तिरंगा लिए पूरे जोश और गर्व के साथ यात्रा में शामिल हुईं। उनकी देशभक्ति से ओतप्रोत नारे और ऊर्जा ने यात्रा को और भी भावपूर्ण बना दिया।
यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा। शहर के प्रमुख चौराहों, भवनों और मार्गों को तिरंगे और रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाया गया था।
प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। नगरवासियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं और शहीदों के बलिदान को याद रखने का अवसर प्रदान करते हैं।