थाना महोबकंठ की संयुक्त पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 07 नफऱ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बेनामी
0
थाना महोबकंठ की संयुक्त पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 07 नफऱ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में संचालित अवैध जुआ/सट्टा पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक- 08.06.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ श्री विनोद कुमार द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने टूडर ग्राम से पहले स्थित पहाडी बहद ग्राम टूडर से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.कपिल राजपूत पुत्र पर्वत सिंह राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़ा थाना अजनर  2. नीरज अरजरिया पुत्र सुरेश चन्द्र अरजरिया उम्र करीब 32 वर्ष निवासीग्राम हसला थाना अजनर 3. देवेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र बालादीन राजपूत उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम बुडौरा थाना पनवाड़ी को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से मालफड़ 2600 रुपये व जामातलाशी 520 रूपये कुल 3120 रूपये व 52 अदद ताशपत्ता बरामद हुए। 
- इसी क्रम में उ0नि0 फूलचन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बम्हौरी कुर्मिन व थलौरा जाने वाली सड़क तिराहे के पास कुंआ  व बोर के पास बहद ग्राम बम्हौरी कुर्मिन से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.विसन्द राजपूत पुत्र मईयादीन उम्र करीब 35 वर्ष 2. ग्यासी राजपूत पुत्र भागीरथ उम्र करीब 40 वर्ष  3.कमलापति राजपूत पुत्र पारीक्षत उम्र करीब 45 वर्ष निवासीगण ग्राम दादरी थाना महोबकंठ 4.जगदीश कुशवाहा पुत्र हरदास उम्र करीब 37 वर्ष निवासी घटेरा थाना महोबाकंठ को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से मालफड़ 2500 रुपये व जामातलाशी 500 रूपये कुल 3000 रूपये व 52 अदद ताशपत्ता बरामद हुए। 
- बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना महोबकंठ में क्रमशः मु0अ0सं0- 92/2025 व मु0अ0सं0- 93/2025 धारा- 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई ।

गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम -
- (प्रथम टीम)  
1. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह 
2. कां0 नितिन कुमार 3. कां0 मनोज कुमार, 4. कां0 धर्वेन्द्र कुमार  
- (द्वितीय टीम)
1. उ0नि0 फूलचन्द्र सिंह थाना महोबकंठ जिला महोबा 
2. म0उ0नि0 दीक्षा 
3. कां0 करमवीर सिंह 4. कां0 तेज सिंह 5. उमाशंकर यादव

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)