रिपोर्ट - प्रदीप राठौर जालौन
ब्यूरो SS भारत समाचार
mob.9794173454
जालौन - हर सोमवार को लगता है नगरसेन बाबा का द्विव्य दरबार
हमारे क्षेत्र का आस्था का केन्द्र बिन्दू बना नगरसेन बाबा का द्विव्य दरबार ग्राम गणेशनगर (गड़ेरना ) जालौन जिले का एक मात्र दिव्य दरबार जिसका संचालन करते है हमारे कमल भगत जी जहाँ होती है श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी रोते हुये आते है हँसते हुये जाते है श्रद्धालु
हर सोमवार को लगता है नगरसेन बाबा का दिब्य दरबार प्रदेश ही नहीं देश के कोने कोने से सोमवार को लगता श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह 8 बजे से बाबा की इच्छा तक चलता है बाबा का मेला जिसमें भूत प्रेत ' . परिवार में मे अनबन .
किया कराया . या शक्ति में रुकावट . किसी के बच्चे न होना सभी प्रकार की समास्याओं का सामाधान किया जाता है अभी हाल ही में गंगा दशहरा मेला पर 101 गाड़ी का मेला बिठूर घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था बाद में पाँच गोटिया ढाक सहित भण्डारा भी किया गया
बाबा का दिव्य दरबार आप सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव यूटूब . फेसबुक . इंट्राग्राम आइडी के माध्यम से सीधे लाइव प्रसारण भी देख सकते है



