पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर पुलिस लाइन महोबा परिसर से हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 14 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन महोबा परिसर से हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि समाज एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प को साकार करने का भी माध्यम है। उन्होंने अभ्यर्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण पूर्ण कर एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी गयी।
चयनित अभ्यर्थियों को विशेष बसों द्वारा विधिवत रूप से पुलिस लाइन महोबा से डिफेंस एक्सपो ग्राउंड लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को गरिमामयी रूप प्रदान किया गया।