जैतपुर विद्युत विभाग में टू जी टू के पद पर सेवानिवृत हुए भावभीनी दी गई विदाई

बेनामी
0
जैतपुर विद्युत विभाग में टू जी टू के पद पर सेवानिवृत हुए भावभीनी  दी गई विदाई

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
 
विद्युत विभाग जैतपुर में टू जी टू के पद पर रहे रामस्वरूप तिवारी सेनानिवृत्त हुए अपने गृह जनपद महोबा पिपरा माफ के रहने वाले  रामस्वरूप तिवारी का नौकरी कार्यकाल 41 साल की नौकरी में कुशल पूर्वक हंसमुख प्रसन्नता पूर्वक अपने कार्य के प्रति मेहनत और लग्नशील प्रगतिशील अपने विभाग के लिए पूरा कार्यकाल समर्पित रहा  रामस्वरूप तिवारी की नियुक्ति 15फरवरी 1984 को हमीरपुर जनपद से शुरुआत की थी जिन्होंने 12 साल वहां पर कुशल पूर्वक कार्य किया  हमीरपुर में भी बखूबी ढंग से अपने कार्य को अंजाम दिया,इसके बाद उनका जनपद हमीरपुर से महोबा के लिए स्थानांतरण हुआ जनपद महोबा में 22 सितम्बर 1994 को कुलपहाड़ में रहे इसके बाद  कुलपहाड़ से बेलाताल में अपने नौकरी कार्यकाल  में अनुशासित ढंग से अपने कार्य को करते रहे कार्यकाल के दौरान किसी भी सीनियर अधिकारी से अपने  कर्मचारियों से कभी भी किसी भी बात को लेकर कोई कहा सुनी नहीं हुई रिटायरमेन्ट के समय अपने कर्तव्यों एवं दायित्वयों का उन्होंने पूरी क्षमता के साथ इन 41 वर्षो का कार्यकाल अपने जीवन के दिए उनका पूरा कार्यकाल देखा जाए तो 41 वर्ष 4 माह 15 दिन का पूरा कार्यकाल कार्यरत जीवन नौकरी जैतपुर मे दिया अपने गृह जनपद महोबा के रहने वाले अपने ही गृह जनपद से महोबा रिटायरमेंट लिया,आज उन्होंने अपने पद से विदाई ली सभी लोगों ने गिफ्ट, व फूल माला पहनकर शॉल उड़ाकर विदाई दी विदाई जैतपुर के पावर स्टेशन हाउस पर हुई जिसमें समस्त कर्मचारी गण प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे जैतपुर नगर की जानी-मानी हस्ती मैथिली शरण अग्रवाल, विद्युत विभाग अवर अभियंता जैतपुर गोपाल सिंह, अवर अभियंता विद्युत विभाग अजनर हरगोविंद सिंह, शिवम् मिश्रा अकाउंट बाबू, तीरथ साहू टू जी टू, दीपू बाबू, रवि,विनोद, जमाल, के. के.,नानी, सत्य वीर यादव, मैयादीन समस्त विद्युत स्टाफ, एवं किशोरी शिवहरे, रामप्रकाश पाठक, रमेश चंद्र मिश्रा, अरविन्द कुमार अनुरागी, मुजीब खान, अकील खान आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)