समिति बैठक में नमामि गंगे द्वारा खोदी गई सड़कों को अविलम्भ ठीक करने को कहा.. एमएलसी जितेंद्र सिंह

बेनामी
0
समिति बैठक में नमामि गंगे द्वारा खोदी गई सड़कों को अविलम्भ ठीक करने को कहा.. एमएलसी जितेंद्र सिंह 

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
आज 8 जुलाई, विधान भवन याचिका समिति बैठक सभापति मा. श्री सतपाल सैनी जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहभागिता की, बैठक में ग्राम विकास विभाग, नमामि गंगे एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे सभापति द्वारा लंबित मामलों को निस्तारण कर कुछ मामलों को स्थगित किया गया, समिति के समक्ष अपने सुझावों में क्षेत्र में नमामि गंगे विभाग द्वारा पेयजल की पाइप के लिए खोदी गई सड़कों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य न करना एवं कई स्थानों पर कार्य की प्रगति अपूर्ण है, ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति भी बाधित है जिससे ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न हो रही है, समिति ने निर्देशित किया उक्त कार्यों को अभिलंब पूर्ण किया जाए l बैठक में मा.सदस्य गण श्री बहोरन लाल मौर्य जी,श्री विजय बहादुर पाठक जी, श्री सुधीर गुप्ता जी, ग्राम विकास अपर मुख्य सचिव श्री हिमांशु कुमार जी,नमामि गंगे विशेष सचिव श्री राजेश प्रजापति जी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)