महोबा, दिनांक 27 सितम्बर 2025
आज भारतीय जनता पार्टी महोबा के जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा जी, सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी जी एवं विधान परिषद सदस्य आदरणीय श्री जितेंद्र सिंह सेंगर जी के साथ भाजपा के एक दर्जन पदाधिकारीगण मार्केट क्षेत्र में पहुँचे।
उन्होंने एक प्रतिष्ठित ट्रैक्टर एजेंसी का भ्रमण कर किसानों से संवाद किया तथा दुकानदारों एवं ग्राहकों को जीएसटी सुधारों से होने वाले लाभ एवं बचत की जानकारी दी।
इस अवसर पर सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी जी ने कहा कि
जीएसटी सुधारों के तहत 90% आवश्यक उपभोक्ता सामग्री पर टैक्स घटाया गया है। पहले जिन वस्तुओं पर 12% जीएसटी लागू था, उन्हें घटाकर अब 5% कर दिया गया है। वहीं खाद्य सामग्री और शिक्षा से संबंधित कई वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य कर दिया गया है। इससे आम आदमी और किसानों को बड़ी राहत एवं बचत मिलेगी।
भाजपा पदाधिकारियों ने किसानों को बताया कि ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणों पर टैक्स ढाँचे को सरल किया गया है, जिससे अब ट्रैक्टर खरीदना पहले की तुलना में सस्ता हुआ है। यह सुधार किसान हित में ऐतिहासिक कदम है और कृषि क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि दीपक सिंह, मंडल महामंत्री तुलसीदास सविता, शक्ति केंद्र संयोजक धर्मेंद्र सेन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेतृत्व ने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य “एक देश–एक कर” की नीति को मजबूती देना, कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाना तथा उपभोक्ता और व्यापारी दोनों को लाभ पहुँचाना है।
इन सुधारों से जहाँ उपभोक्ताओं को बचत मिलेगी, वहीं व्यापारियों एवं किसानों के लिए व्यवसाय करना और भी आसान होगा