एक करोड़ नब्बे लाख से होगा चंद्रावल रोड का निर्माण नगर पंचायत अध्यक्ष,व प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन

अमरेश राजपूत
0
एक करोड़ नब्बे लाख से होगा चंद्रावल रोड का निर्माण 
नगर पंचायत अध्यक्ष,व प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन 

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
कबरई महोबा - वर्षों से खराब पड़े कबरई कस्बे के चन्द्रावल रोड के भी अब अच्छे दिन आने वाले है नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोरी कुशवाहा चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा ने विधिविधान से भूमिपूजन किया है आपको बता दे की कबरई कस्बे का चंद्रावल रोड पिछले कई वर्षों से खराब था नगरवासियों ने कई बार इस रोड को बनवाने की मांग की थी नगर पंचायत अध्यक्ष कबरई राजकिशोरी ने भी चंद्रावल रोड को बनवाने के लिए कई बार जिलाधिकारी,सांसद व विधायक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था,चंद्रावल रोड अब खनिज न्यास से 1 करोड़ 90 लाख की लागत से अंजनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 1350 मीटर व 7 मीटर चौड़ाई के साथ सीसी सड़क निर्माण कराई जाएगी  नगर पंचायत अध्यक्ष ने आज विधिविधान ने पूजन कर कार्य की शुरुआत कराई है वहीं चंद्रावल रोड के निर्माण से कस्बावासी भी खुश है इस अवसर पर अभिलाषा दीपक कुशवाहा,सभासद प्रतिनिधि रविचंद्र,शान मोहम्मद, बुद्ध प्रकाश गुप्ता,बरातीलाल,प्रेमशंकर कुशवाहा,सहित कस्बावासी उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)