लोक कल्याण मेले में स्वनिधि के भराए फार्मे

अमरेश राजपूत
0
लोक कल्याण मेले में स्वनिधि के भराए फार्मे

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
चरखारी  (महोबा) 19 सितम्बर। शासन के निर्देशानुसार नगर विकास अभिकरण महोबा तथा नगर पालिका परिषद चरखारी के तत्वाधान में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद चरखारी के अधिशाषी अधिकारी अमरजीत की अध्यक्षता में आयोजित लोक कल्याण मेले में पीo एमo स्वनिधि योजनांतर्गत नए स्ट्रीट वेंडरों के आवेदन लिए गए। उन्होने बतायाकि नवीन फार्म भरने के अलावा  पुराने स्ट्रीट वेंडरों को पुनः लोन दिए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की गयी है। ईओ चरखारी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में पीएएम स्वनिधि योजना शुरू की गयी थी लो कि कोरोना के बाद काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान पथ विक्रेता’ सब्जी विक्रेता’ ठेला लगाकर रोजीरोटी कमाने वालों ने अपने पूंजी गंवा दी थी लेकिन  स्वनिधि योजना ने सभी गरीब दुकानदारों को लोन देते हुए पुनः दुकानदारी करने योग्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना में 10 हजार रूपया से लोन की शुरूआत करते हुए 50 हजार रूपया तक लोन दिया गया जो कि काफी कारगर साबित हुआ है।  इस दौरान पालिका परिषद चरखारी के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामपाल कुशवाहा जी ,अधिशासी अधिकारी श्री अमरजीत, प्रधान लिपिक अय्यूब खान, लिपिक संजीत कुमार, पीo एमo स्वनिधि पटल प्रभारी प्रवीण रिछारिया, बॉबी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)