कबरई न्यूज़
बीते दिनों से डीएम की चौखट पर पहुंचकर सुर्ख़ियों में चल रहा नगर पंचायत कबरई की मासिक मीटिंग का मुद्दा हुआ आज खत्म।
नगर पंचायत में बीते छै महीनों से नहीं हुई मीटिंग आज दिन शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिसमें सभासदों की तीन महत्वपूर्ण मुद्दों की माँग मानने के बाद सफ़ल हुई
सभासदों द्वारा आज अपने बोर्ड मीटिंग में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सूर्यप्रकाश जी नगर अध्यक्ष राजकिशोरी कुशवाहा से निम्न मुद्दों पर चर्चा की
(1) नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय पॉवर को 5 लाख से घटाकर 1 लाख करवाया
(2) बीते दिनों सभासदों से बदतमीजी करने वाले व अपने आप को अधिकारी कृपा प्राप्त बताने वाले इंद्रपाल को हटाने के लिए मांग उठाई जिसे दस दिनों के अंदर हटाने की बात कहीं
(3) बोर्ड मीटिंग को हर माह करवाया जाए ।
इन सभी मुद्दों पर अधिशासी अधिकारी सूर्यप्रकाश और चेयरमैन राजकिशोरी की सहमति मिलने के बाद सभासदों ने रजिस्टर पर साइन किया
इस दौरान सभासद नीरज सोनी,पिंकी,सुमित,धीरेन्द्र शुक्ला,रमेश,हेमराज,सावित्री,कल्पना,बुद्धप्रकाश, प्रेमचन्द्र चौरसिया, चांदनी,रामकुंवर,भवानीदीन सहित लिपिक अरुण शुक्ला , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे