शिक्षा और संस्कारों का समन्वय केंद्र शिरडी साई बाबा इंटर कालेज निस्वारा। ।उपेन्द्र द्विवेदी

अमरेश राजपूत
0
शिक्षा और संस्कारों का समन्वय केंद्र शिरडी साई बाबा इंटर कालेज निस्वारा। ।उपेन्द्र द्विवेदी

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
कक्षा प्रथम से लेकर बारहवीं तक निशुल्क संचालित है
पनवाड़ी, महोबा
पनवाड़ी विकास खण्ड के निस्वारा में स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल जो विगत12वर्षों से निशुल्क सन्चालित है जिसमे निर्धन परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं खास बात यह है हो किसी कान्वेंट स्कूल में भी जो सुविधा उपलब्ध नही है वे सुविधा साईंधाम निस्वारा में छात्र छात्राओं को निशुल्क मुहैया कराई जाती है चाहे वो ड्रेस हो किताबे कॉपी हो आदि एवम मध्यान्ह आहार की भी व्यवस्था है जहाँ पर स्कूल की शिक्षा परअत्यधिक जोर दिया जाता है गौरतलब हो कि ट्यूशन की महंगी फीस एवम स्कूलों की महंगी फीस से अभिवावक परेशान रहते तो दूसरी तरफ साईंधाम उन सभी अभिवावकों के सपने को पूर्ण कर रहा है जो फी भरने में अक्षम है यहाँ का स्टाफ विना किसी ट्यूशन के पूरी ऊर्जा के साथ स्टूडेंट्स को क्लास में ही शिक्षा प्रदान कर रहे हैं तथा बेहद कमजोर छात्र छात्राओं को अतरिक्त क्लास देकर उन्हें मुख्य क्लास से जोड़ दिया जाता है शिक्षा के साथ यहाँ पर हर महीने कोई न कोई प्रतिभा निखारने के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है जैसे डांस एवम कला विज्ञान प्रतियोगिता खेलकुद आदि भी कराया जाता है यहाँ की सुबह की असेम्बली क्लास की अनोखी पहल है जैसे समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी कराई जाती है स्कूल संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता का संकल्प है एक ऐसे भारत का जहा शिक्षा से कोई वंचित न रह सके वो शिक्षा के लिए कहि भी सरकार का सहयोग करने के लिएततपर पर रहते हैं साईंधाम का ऐसा परिवेश जहा पर चारो ओर हरियाली रहती है स्टूडेंट्स को और अधिक आकर्षक पैदा करता है उल्लेखनीय हो कि साईंधाम सप्ताह में एक मोटीवेशन क्लास चला कर छात्र छात्राओं में प्रतिभा निखार लाने के लिए प्रयास रत है एवम उनके दिमाग विकसित करने के लिए उन्हें पर्यटन स्थल पर घुमाया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)