थाना कोतवाली नगर एवं जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले वांछित 04 नफऱ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, कल्टीवेटर आलाकत्ल कुल्हाडी, रस्सी एवं मृतक का मोबाइल बरामद
- पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर महोबा प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय एवं जनपदीय एसओजी प्रभारी श्री शिवप्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने पिछले दिनों हुई ग्राम काली पहाडी क्षेत्र में हत्या की घटना में पंजीकृत किये गये मु0अ0सं0 437/2025 धारा 103(1)/191(2)238 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित नामजद 04 अभियुक्तगण क्रमशः 1.अरूण सिंह राजपूत पुत्र स्व0 जयपाल राजपूत उम्र 26 वर्ष 2.दिलीप उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 जयपाल राजपूत उम्र 30 वर्ष 3.गोकरन पुत्र स्व0 जयपाल उम्र 29 वर्ष 4.महेश कुमार राजपूत पुत्र हरगोविन्द उर्फ भूरा उम्र 26 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कालीपहाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को मय हत्या के बाद प्रयुक्त ट्रैक्टर व कल्टीवेटर के साथ गिरफ्तारी किया गया तथा अभि0गणों की निशादेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व रस्सी व मृतक का एक अदद मोबाइल भी बरामद किया गया है बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. अरूण सिंह राजपूत पुत्र स्व0 जयपाल राजपूत उम्र 26 वर्ष 2. दिलीप उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 जयपाल राजपूत उम्र 30 वर्ष 3. गोकरन पुत्र स्व0 जयपाल उम्र 29 वर्ष 4. महेश कुमार राजपूत पुत्र हरगोविन्द उर्फ भूरा उम्र 26 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कालीपहाड़ी थाना कोतवाली नगर महोबा
*बरामदगी...* एक अदद सोनालिका ट्रैक्टर नीला रंग मय एक अदद कल्टीवेटर , आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी एंव घटना मे प्रयुक्त रस्सी दो अदद टुकड़ो मे एंव मृतक का मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम
- थाना कोतवाली नगर टीम-
1. प्र0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
2. उ0नि0 दिनेश तिवारी 3. का0 मुकेश सिंह 4. का0 अभिषेक पटेरिया
- जनपदीय एसओजी टीम-
1. उ0नि0 शिवप्रताप सिंह प्रभारी एसओजी टीम महोबा
2. उ0नि0 विवेक यादव 3.कां0 दीपक वर्मा 4.कां0 रंजीत सिंह 5.कां0 निर्भय यादव
6. कां0 आशीष बघेल 7.कां0 कुलदीय यादव 8.कां0 अभिषेक दुबे 9.सत्यम सिंह जादौन