पथ संचलन में दिखा स्वयंसेवकों का उत्साहस्वयं सेवकों को मिला पंच परिवर्तन का लक्ष्य

अमरेश राजपूत
0
पथ संचलन में दिखा स्वयंसेवकों का उत्साह
स्वयं सेवकों को मिला पंच परिवर्तन का लक्ष्य

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
पनवाड़ी। विजयादशमी के साथ राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत संघ के अन्य आनुषंगिक संगठनों के तकरीबन डेढ़ सैकड़ा सदस्यों ने भाग लिया। 
कार्यक्रम का आरंभ हरपालपुर रोड स्थित अवध गार्डन से हुआ। जहां से ठकुरास पुरा, मातनपुरा, मुख्य बाजार होते हुए स्वयं सेवकों का कतारबद्ध दल बनियाटपुरा, पठानपुरा, बस स्टैंड, तिवारीपुरा के रास्ते वापस एकत्रीकरण स्थल पहुंचा। इस दौरान ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी के साथ नगर के अनेक स्थलों पर लोगों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के साथ पनवाड़ी पुलिस के अनेक जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। 
इससे पूर्व, विभाग प्रचारक ऋतु राज जी ने अपने संबोधन में संघ के गठन से लेकर सृजन और संघर्ष के सौ वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे शाखा से निकले स्वयंसेवकों ने राष्ट्र निर्माण में अग्रणीय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष की पूर्णता पर संघ ने स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन जिसमें सामाजिक समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन के पालन का संकल्प दिया है। सामाजिक समरसता कि चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे हिंदुओं के बीच जाति व्यवस्था का खात्मा होगा। जबकि स्वदेशी अपनाने से राष्ट्रीय आय के साथ साथ बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी। नागरिक कर्तव्यों के पालन से लोगों में अनुशासन आयेगा। राष्ट्र निर्माण में इसका अहम योगदान है। विभाग प्रचारक ने बताया कि मौजूदा जीवन शैली में लोगों का जुड़ाव परिजनों से खत्म हो रहा है, जबकि भारतीय संस्कृति की पहचान ही एकजुटता है। कुटुंब प्रबोधन के जरिए कम से कम सप्ताह में एक बार परिवार के साथ भोजन, धार्मिक स्थलों की यात्रा आदि का लक्ष्य रखा गया है। 
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक ऋतुराज जी के साथ सह जिला कार्यवाह बृजेन्द्र, जिला, खंड कार्यवाह सचिन शंकर, शारीरिक प्रमुख रोहितराज, सह जिला शारीरिक प्रमुख जयप्रकाश, जिला पर्यावरण प्रमुख मार्तंड, हिमांशु, रजनीश, उत्कर्ष समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)