आज 17 अक्टूबर,विधान भवन लखनऊ मेँ विधान परिषद संसदीय, सामाजिक एवं सदभाव समिति बैठक सभापति मा.श्री सी पी चंद जी की अध्यक्षता मेँ संपन्न हुई

अमरेश राजपूत
0
आज 17 अक्टूबर,विधान भवन लखनऊ मेँ विधान परिषद संसदीय, सामाजिक एवं सदभाव समिति बैठक सभापति मा.श्री सी पी चंद जी की अध्यक्षता मेँ संपन्न हुई

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 

बैठक मेँ साक्ष्य हेतु वन पर्यावरण विभाग, ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा,परिवार कल्याण एवं अल्पसंख्यक/ वक़्फ़ से सम्बंधित विभागों के लंबित प्रकरण पर समिति द्वारा विस्तृत चर्चा कर कई प्रकरण निस्तारित किए एवं कई मामलों को स्थगित कर आवश्यक निर्देश विभाग प्रमुख को दिए गए l
बैठक मेँ सदस्य विधान परिषद जितेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा उपस्थित प्रमुख सचिव परिवहन श्री अमित गुप्ता से समिति के माध्यम से कहा कि महोबा डिपो से डायरेक्ट लखनऊ के लिए नई ए सी बस संचालन से क्षेत्र वासियों को आवागमन मेँ सुविधा मिल सकेगी उक्त प्रकरण पर यथाशीघ्र हेतु आश्वस्त किया गया l स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओ, जिला अस्पताल मेँ स्टाफ की कमी एवं स्वास्थ्य विभाग में मरीजों को अव्यवस्था के सम्बन्ध विषयो पर भी चर्चा की l उक्त बैठक मेँ सम्मानित समिति सदस्य बंधु की गरिमामयी उपस्थिति के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा श्री अमित घोष, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव वन पर्यावरण श्री अनिल कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन श्री अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक सहित विभागीय महानिदेशक, सचिव एवं उच्चाधिकारी गण मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)