राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस बैण्ड ने शहीद स्मारकों पर दी राष्ट्रभक्ति प्रस्तुतियाँ
महोबा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की अखण्डता और एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद महोबा में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस बैण्ड दल द्वारा जनपद के विभिन्न शहीद स्मारकों पर राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गईं।
पुलिस बैण्ड ने क्रमशः कारगिल शहीद जगदीश प्रसाद यादव स्मारक (पचपहरा), शहीद राकेश चौरसिया स्मारक (कीरत सागर), शहीद दिनेश बुधौलिया स्मारक (पीडब्ल्यूडी) और पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर प्रेरणादायक धुनें प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि राष्ट्र की एकता और सुरक्षा सर्वोपरि है, और पुलिस बल सदैव इस संकल्प के साथ कार्य करता रहेगा।