पसवारा प्रेम ग्रेनाइट के कार्यकर्ताओं ने खाटू श्याम का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

अमरेश राजपूत
0
पसवारा  प्रेम ग्रेनाइट के कार्यकर्ताओं ने खाटू श्याम का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
महोबा।
 ग्यारस की रात्रि खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें पसवारा में लगी प्रेम ग्रेनाइट के कार्यकर्ताओं  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सौरभ शर्मा जी के द्वारा केक काटकर किया गया“मेरे खाटू वाले का जन्मदिवस आया है” जैसे भजनों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुरों पर श्रद्धालु झूम उठे और भक्ति के रंग में सराबोर हो गए।
परिसर में खाटू श्याम बाबा का सुसज्जित दरबार भक्तों का मुख्य आकर्षण बना रहा, जहां श्रद्धालु दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।

पूरे आयोजन में श्याम नाम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम  रात्रि देर तक चले इस आयोजन में भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। क्रेशर के तमाम भक्तगण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)