फौजी रेस्टोरेंट का भविष्य शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया
जनपद जालौन माधौगढ़ जलकल के सामने फौजी रेस्टोरेंट न्यू आरंभ फौजी मंगल सिंह के द्वारा किया गया है इस रेस्टोरेंट की विशेषताएं लखनऊ द्वारा पकवान बनाने हेतु कारीगर चयनित किए गए हैं सबसे अच्छा सबसे बेस्ट खाना कम कीमत की दरों से एवं शुद्ध शाकाहारी फैमिली आदि की उचित व्यवस्था बैठने हेतु फुल ए सी एयर कंडीशन उपलब्ध कराई गई है साफ़ सफाई फास्ट फूड सभी प्रकार के सेक बर्थडे एवं शादी सालगिरह आदि पार्टियों की भी व्यवस्था है कस्बा माधौगढ में एसी एयर कंडीशन वाला फोजी रेस्टोरेंट ओनर मंगल सिंह फौजी द्वारा दी गई बाइट
Very very nice
जवाब देंहटाएं